ईश्वरीय हस्तक्षेप से बदलता है जीवन : स्वामी प्रेम सुगंध
चंपावत से पधारे प्रसिद्ध संत स्वामी प्रेम सुगंध के पंचकूला आगमन पर समाजसेवी भूपिंद्र सिंह बब्बू के निवास पर श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर परवेश शैफी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, बिंदर गुर्जर,...
Advertisement
चंपावत से पधारे प्रसिद्ध संत स्वामी प्रेम सुगंध के पंचकूला आगमन पर समाजसेवी भूपिंद्र सिंह बब्बू के निवास पर श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर परवेश शैफी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, बिंदर गुर्जर, टोनी गुप्ता, अनुपम भल्ला और सौरव गर्ग उपस्थित रहे।
स्वामी प्रेम सुगंध ने कहा कि कभी-कभी जीवन किसी योजना से नहीं, बल्कि ईश्वरीय हस्तक्षेप से बदलता है। त्याग केवल वस्त्रों का नहीं, बल्कि भीतर की आकांक्षाओं के विसर्जन का नाम है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता कोई प्रदर्शन नहीं, बल्कि अनुभव है। वर्ष 2014 में हुए एक आध्यात्मिक अनुभव ने उनके जीवन की दिशा बदल दी। विभोर बत्रा से स्वामी प्रेम सुगंध तक की उनकी यात्रा मौन, प्रेम और आत्मबोध का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि सच्चा त्याग भीतर के मौन को पहचानने से शुरू होता है। उनका आगमन पंचकूला के लिए शांति और प्रेरणा का प्रतीक बना।
Advertisement
Advertisement
