मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जिला नगर योजनाकार की टीम की अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्रवाई

डीटीपी बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें गांव कोना व गोरखनाथ, तहसील कालका, जिला पंचकूला में 2 काॅलोनियों में 9 डीपीसी धवस्त की गई। उधर, गांव...
जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई का दृश्य। -हप्र
Advertisement

डीटीपी बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें गांव कोना व गोरखनाथ, तहसील कालका, जिला पंचकूला में 2 काॅलोनियों में 9 डीपीसी धवस्त की गई। उधर, गांव हरिपुर चैपहर, तहसील कालका, जिला पंचकूला में चारदीवारी और शेड धवस्त किये गए। यह कार्रवाई सत्यावान नैन, उपमंडल अभियंता, यूएचबीवीएन, पिंजौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व अनिल, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई। डीटीपी बबिता गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्रवाई से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चूककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रखेगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments