निहंगों के भेष में हथियार दिखाकर छीना मोटरसाइकिल
निहंगों के भेष में आए 3 बदमाशों को बलौंगी पुलिस ने वाहन चोरी के अारोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार निहंगों में से दो नाबालिग हैं जबकि एक 80 साल का बुुजुर्ग शामिल हैं। आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से नंगल के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना बलौंगी में लूटपाट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने मोहाली के टीडीआई सिटी क्षेत्र से देर रात मोटरसाइकिल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। अारोपियों को पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां दोनों नाबालिग को बाल सुधार जेल भेज दिया है जबकि कुलविंदर सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 2/3 सितंबर की दरमियान रात को एयरपोर्ट रोड पर टीडीआई सिटी से एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल छीना था। तीनों ने निहंगों को बाणा पहना हुआ था।