Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बैंक अधिकारियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर किया विमर्श

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन का 13वां त्रैवार्षिक महासम्मेलन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर 5 में रविवार को आयोजित स्टेट बैंक अाॅफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल के 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन में संबोधित करते अधिकारी। -हप्र
Advertisement

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल का 13वाँ त्रैवार्षिक महासम्मेलन पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर 5 में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से आए 2000 से अधिक एसबीआई अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कृष्ण शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन संबोधन दिया। कॉम. रुपम राय, महासचिव, एआईएसबीओएफ एवं एआईबीओसी ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार रखे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला और उपस्थित प्रतिनिधियों को नवीनतम प्रगति से अवगत कराया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में कॉम. अरुण कृष्ण बिशोई, अध्यक्ष एआईएसबीओएफ सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल रहे। इस अवसर पर एसबीआई के महाप्रबंधक मनमीत एस. छाबड़ा (उत्तर-पश्चिम-1) तथा नीरज भारती (उत्तर-पश्चिम-2) ने भी सभा को संबोधित किया। इस महासम्मेलन में अहमदाबाद, अमरावती, बेंगलुरु, बंगाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, केरल, महाराष्ट्र, मुंबई, उत्तर-पूर्व, पटना समेत देशभर के सर्कलों से आए वरिष्ठ नेतृत्व एवं प्रतिनिधियों ने भागीदारी कर इसे एक जीवंत और ऐतिहासिक संगोष्ठी बना दिया। कॉम. प्रियव्रत, महासचिव, एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल ने साझा किया कि यह महासम्मेलन बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों, अधिकारियों के कल्याण और संगठनात्मक उद्देश्यों पर सामूहिक विमर्श का सशक्त मंच साबित हुआ।

Advertisement
Advertisement
×