मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली सिविल अस्पताल में दिव्यांगों के साथ हो रही अनदेखी

मोहाली सिविल अस्पताल में दृष्टिहीन और शारीरिक रूप से दिव्यांगों के साथ हो रही उपेक्षा का मामला गंभीर रूप ले लिया है। फिजिकली हैंडीकैप्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म सिंह मुंडी ने डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग...
मोहाली के फेज 6 के सिविल हॉस्पिटल में काउंटर की तस्वीर, जिस पर से हैंडिकैप्ड का बोर्ड उतार दिया गया है। -निस
Advertisement
मोहाली सिविल अस्पताल में दृष्टिहीन और शारीरिक रूप से दिव्यांगों के साथ हो रही उपेक्षा का मामला गंभीर रूप ले लिया है। फिजिकली हैंडीकैप्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म सिंह मुंडी ने डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पत्र की एक प्रति सिविल सर्जन मोहाली को भी भेजी गई है। इसमें बताया गया है कि पहले अस्पताल में दृष्टिहीन और दिव्यांगों के लिए विशेष काउंटर बनाया गया था, लेकिन कुछ महीनों से यह काउंटर बिना किसी कारण के बंद कर दिया गया है। धर्म सिंह मुंडी ने कहा कि अब जब दिव्यांग व्यक्ति पर्ची बनवाने आते हैं तो उन्हें काउंटर नंबर 6 पर भेजा जाता है, जहां कहा जाता है कि यहां दृष्टिहीनों और दिव्यांगों के लिए कोई विशेष काउंटर नहीं है। उन्हें सीनियर सिटीजन की लाइन में खड़ा होना पड़ता है।मुंडी ने बताया कि उन्होंने एसएमओ डा. परमिंदर सिंह से मुलाकात की थी, जिन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा के साथ व्यवहार किया जाए। लेकिन निर्देश प्रभावी नहीं हुए हैं। फिजिकली हैंडीकैप्ड एसोसिएशन ने मांग की है कि अस्पताल में दिव्यांगों के के लिए बनाया गया काउंटर बहाल किया जाए। धर्म सिंह मुंडी ने चेतावनी दी कि यदि ये मांगें नहीं मानी गईं, तो एसोसिएशन अगले कदम के तहत जनहित में बड़ा आंदोलन करेगी। मोहाली डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और त्वरित कार्रवाई करते हुए काउंटर को फिर से खुलवाया जाएगा।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments