चंडीगढ़ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक को पद से हटाया
चंडीगढ़ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान निदेशक कमल कांत शर्मा को पद से हटा दिया गया है।
बैंक की प्रबंध निदेशक अनुराधा एस चगती द्वारा को-ऑपरेटिव सोसायटीज़, चंडीगढ़ के रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर जानकारी दी गई कि इस वर्ष बैंक के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की तीन बैठकें हुईं, जिनके बारे में सभी निदेशकों के साथ-साथ कमल कांत शर्मा को भी विधिवत सूचित किया गया था परंतु वह इन तीनों बैठकों से बिना कोई कारण बताये अनुपस्थित रहे जिस पर रजिस्ट्रार ने कमल कांत शर्मा को निदेशक पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं। संस्थान के बायलॉज़ के मुताबिक लगातार तीन बैठकों से गैरहाजिऱ रहने पर उक्त कार्रवाई बनती है। बैंक के चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बैंक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी पूर्व चेयरमैन और मौजूदा निदेशक को उनके पद से हटाया गया है।