एनएसयूआई के अध्यक्ष से मिले दीपांशु बंसल
पंचकूला/ पिंजौर 19 मार्च (हप्र/निस)
कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी से मिलने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वरुण चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए सफल भविष्य के लिए बधाई दी। आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी से दीपांशु बंसल ने आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित करने के लिए एनएसयूआई की सक्रिय भूमिका को लेकर चर्चा की। बंसल ने बताया कि वरुण चौधरी पिछले कई वर्षो से संगठन की मजबूती को लेकर कार्य कर रहे हैं, डूसू के सचिव से लेकर एनएसयूआई हरियाणा के प्रभारी तक वरुण चौधरी ने संगठन की मजबूती को लेकर कार्य किया जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। दीपांशु बंसल ने बताया कि आगामी समय में एनएसयूआई की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास और कार्य किए जाएंगे जिससे देश में छात्रों और युवाओं की आवाज को बुलंद किया जाएगा।