डिजी पीजीआई सेवा: अब डॉक्टर से परामर्श होगा आसान, इंतजार खत्म!
चंडीगढ़, 15 फरवरी (ट्रिन्यू)
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने मरीजों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘डिजी सेवा पीजीआई’ की शुरुआत की है। यह डिजिटल प्रणाली अस्पताल में पंजीकरण और डॉक्टर से परामर्श के लिए एक नई क्रांति लाएगी।
इसकी खासियत यह है कि अब मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टर से मिलने का अवसर मिलेगा। इससे लंबी कतारों और अनावश्यक इंतजार से छुटकारा मिलेगा। डिजी सेवा पीजीआई को सबसे पहले 10 जनवरी 2025 को हेपेटोलॉजी विभाग के लिवर क्लिनिक में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था।
सिर्फ एक महीने में ही 450 से अधिक मरीज इस सिस्टम से जुड़ चुके हैं। इसकी सफलता को देखते हुए इसे अब त्वचा रोग (स्किन), अस्थि रोग (ऑर्थोपेडिक्स) और एंडोक्राइनोलॉजी विभागों में भी लागू किया जा रहा है। पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने इस पहल को मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया।
उन्होंने कहा डिजी सेवा के माध्यम से मरीजों को पहले से अधिक सुविधाजनक और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
प्राथमिकता-आधारित परामर्श से गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज मिलेगा, जिससे अस्पताल में भीड़भाड़ भी कम होगी। पीजीआई के उपनिदेशक प्रशासन, पंकज राय ने बताया कि मरीज www.pgimer.edu.in पर जाकर डिजी सेवा के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं, अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और अपनी पुष्टि प्राप्त कर सकते हैं।
फायदे
ऑनलाइन पंजीकरण व रियल टाइम अपॉइंटमेंट बुकिंग
गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टर से परामर्श
स्वचालित सूचना प्रणाली, जिससे मरीजों को समय पर अपडेट मिलेगा
अस्पताल प्रशासन में पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन
