दीदार सिंह ने संभाला चेयरमैन का पदभार
यूटी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के नए चेयरमैन दीदार सिंह ने शुक्रवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर भाजपा चंडीगढ़ संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और खादी ग्रामोद्योग से जुड़े अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने दीदार सिंह और बोर्ड सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खादी ग्रामोद्योग चंडीगढ़ में आत्मनिर्भरता और रोजगार सृजन को नई दिशा देगा। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, उपाध्यक्ष नरेश पांचाल और सेक्रेटरी पवित्र सिंह भी उपस्थित रहे।
दीदार सिंह ने कहा कि खादी आत्मनिर्भर भारत की पहचान है और उनका लक्ष्य युवाओं को खादी ग्रामोद्योग से जोड़कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए लोन सुविधाओं को सरल बनाया जाएगा। साथ ही चंडीगढ़ में अधिक खादी स्टोर खोलने पर जोर रहेगा, जिससे कारीगरों को अवसर और लोगों को गुणवत्ता युक्त स्वदेशी उत्पाद मिल सकेंगे।
