ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज भव्य दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'वन नेशन वन इलेक्शन' विषय पर विचार-विमर्श रहा। पंचकूला जिला संयोजक आशीष गुलेरिया और रायपुर रानी मंडल संयोजक शुभम सैनी ने इस विषय पर जानकारी दी। शुभम सैनी ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया और इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। सेंटर इंचार्ज बीके किरण दीदी ने इस विषय को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जोड़ते हुए समर्थन व्यक्त किया। बीके हरदीप दीदी (नारायणगढ़) और बीके शिवानी दीदी (अंबाला सिटी) ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर रामकुमार राणा, अनिल सोनी, दिनेश शर्मा, नरेंद्र सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।