डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ धरना शुरू
मोहाली के सेक्टर-74 के साथ लगती नगर निगम की 13 एकड़ ज़मीन पर प्रस्तावित डंपिंग कलेक्शन सेंटर को लेकर स्थानीय निवासियों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इसी डंपिंग ग्राउंड पर पहले भी स्थानीय लोगों ने हाईकोर्ट में केस दायर किया था, जिसके बाद यहां कूड़ा फेंकने पर रोक लगा दी गई थी। अब डेढ़ साल बाद जब नगर निगम की जेसीबी मशीनें इस जगह पर सफ़ाई कार्य में लगीं, तो क्षेत्रवासियों ने तुरंत विरोध स्वरूप धरना शुरू कर दिया। सेक्टर 74, 90 और 91 के निवासियों ने आज सेक्टर-90 से छप्परचिड़ी जाने वाली सड़क पर बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड के ख़िलाफ़ टेंट लगाकर धरना दिया और प्रशासन व नगर निगम के विरुद्ध ज़ोरदार नारेबाज़ी की। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन बलदेव सिंह नागवंशी ने कहा कि आवासीय क्षेत्रों के नज़दीक डंपिंग ग्राउंड बनाना जनता की सेहत और पर्यावरण के लिए बेहद ख़तरनाक है। यहाँ से उठने वाली बदबू, मच्छरों और मक्खियों की भरमार से बच्चों और बुज़ुर्गों की सेहत पर गंभीर असर पड़ेगा।