मोहाली फेज-5 में आरएमसी प्वाइंट के खिलाफ़ धरना
क्षेत्र की पार्षद बलजीत कौर ने मामले को राजनीतिक रंग न देने की अपील की। डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने याद दिलाया कि डंपिंग ग्राउंड बंद होने के बाद से ही वे गमाडा और प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन लोगों की एकजुटता के बिना समस्या का हल मुश्किल है। अकाली दल के जिला प्रधान परविंदर सिंह सोहाणा ने आरोप लगाया कि मेयर और विधायक की राजनीतिक लड़ाई का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह ब्लैक स्टोन ने लोगों से आज से पक्का धरना देने की अपील की। डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड बंद होने के वक्त डेढ़ साल पहले उन्होंने धरना दिया था और सरकार का पुतला भी फूंका था। उन्होंने कहा कि वह आज भी लोगों के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। धरने में सुखजीत सिंह नयाशहर, इंजीनियर कलसी समेत अन्य वक्ता भी मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने निर्णय लेकर डंपिंग प्वाइंट पर टेंट लगाकर पक्का धरना शुरू कर दिया है और साफ़ कर दिया है कि अब यहां कूड़ा नहीं फेंकने दिया जाएगा।
फोटो : मोहाली के फेज़-5 के आरएमसी प्वाइंट पर रविवार को दिए धरना देते लोग।-विक्की