मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली फेज-5 में आरएमसी प्वाइंट के खिलाफ़ धरना

पूर्व पार्षद अशोक झा के नेतृत्व में प्रदर्शन, लगाया ताला
मोहाली के फेज़-5 के आरएमसी प्वाइंट पर रविवार को दिए धरना देते लोग। -विक्की
Advertisement
मोहाली के फेज-5 में पीटीएल के पास स्थित आरएमसी प्वाइंट को बंद करने की मांग को लेकर आज पूर्व पार्षद अशोक झा और विभिन्न समाजसेवी संगठनों के नेतृत्व में बड़ा धरना आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यहां की बदबू के कारण लोग घरों में बैठ नहीं सकते और खाना तक नहीं खा पाते। झा ने कहा कि जब हालात बर्दाश्त से बाहर हो गए तो यह संघर्ष शुरू किया गया। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू धरना स्थल पर पहुंचे और भरोसा दिलाया कि वह शहरवासियों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा कि फेज-5 ही नहीं, फेज-11 और बाकी सभी समस्या वाले प्वाइंट्स का हल निकालने की कोशिश चल रही है, लेकिन गमाडा कूड़े के लिए जगह उपलब्ध नहीं करा रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 30 सितंबर तक समाधान नहीं निकला तो खुद बेल्ट के पट्टे काटकर प्वाइंट को बंद करवा देंगे। समगोली में कूड़ा डालने की सरकारी योजना को उन्होंने असंभव बताया क्योंकि जमीन लिटिगेशन के अधीन है और वहां तक पहुंचने का रास्ता भी नहीं है।

क्षेत्र की पार्षद बलजीत कौर ने मामले को राजनीतिक रंग न देने की अपील की। डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने याद दिलाया कि डंपिंग ग्राउंड बंद होने के बाद से ही वे गमाडा और प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन लोगों की एकजुटता के बिना समस्या का हल मुश्किल है। अकाली दल के जिला प्रधान परविंदर सिंह सोहाणा ने आरोप लगाया कि मेयर और विधायक की राजनीतिक लड़ाई का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह ब्लैक स्टोन ने लोगों से आज से पक्का धरना देने की अपील की। डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड बंद होने के वक्त डेढ़ साल पहले उन्होंने धरना दिया था और सरकार का पुतला भी फूंका था। उन्होंने कहा कि वह आज भी लोगों के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। धरने में सुखजीत सिंह नयाशहर, इंजीनियर कलसी समेत अन्य वक्ता भी मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने निर्णय लेकर डंपिंग प्वाइंट पर टेंट लगाकर पक्का धरना शुरू कर दिया है और साफ़ कर दिया है कि अब यहां कूड़ा नहीं फेंकने दिया जाएगा।

Advertisement

फोटो : मोहाली के फेज़-5 के आरएमसी प्वाइंट पर रविवार को दिए धरना देते लोग।-विक्की

 

Advertisement