पीयू में आए धनखड़, बताये वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे
पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन (एचएसए) द्वारा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने वन नेशन, वन इलेक्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। धनखड़ ने बताया कि वन नेशन, वन इलेक्शन एक ऐसी अवधारणा है जिसमें भारत में सभी चुनाव, चाहे वह लोकसभा के हों या राज्य विधानसभाओं के, एक ही समय पर आयोजित किए जा सकेंगे। इसका उद्देश्य है चुनाव प्रक्रिया को अधिक कुशल और कम खर्चीला बनाना, साथ ही सरकारी तंत्र और संसाधनों का बेहतर उपयोग करना है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि इससे एक ही समय पर चुनाव आयोजित करने चुनाव प्रक्रिया को अधिक कुशल और कम खर्चीला बनाया जा सकेगा और इतना ही नहीं सरकारी तंत्र और संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सकेगा। हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन के आयोजकों ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य युवाओं को वन नेशन, वन इलेक्शन के महत्व और इसके प्रभावों के बारे में जागरूक करना था।