श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन उमड़े श्रद्धालु
पितृ पक्ष के अवसर पर मोहाली के सेक्टर-70 मटौर स्थित प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर में 8 से 16 सितंबर तक चल रही श्रीमद भागवत कथा में चौथे दिन श्रद्धालु उमड़े। कथा वाचक आचार्य इन्द्रमणि त्रिपाठी ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान भाव के भूखे होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पितृ पक्ष के दौरान श्रीमद भागवत कथा का आयोजन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह न केवल भक्ति भाव को जागृत करता है बल्कि पितरों की शांति का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इस दौरान उन्होंने कथा की महिमा और पितृ पक्ष में किए जाने वाले धार्मिक कर्मों का विस्तृत व्याख्यान किया। कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी सुंदरलाल अग्रवाल समूह परिवार, एमडी रत्न प्रोफेशनल कॉलेज सोहाना, श्रीमती संगीता अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल और यज्ञाचार्य पंडित सोहन शास्त्री रहे। श्रद्धालुओं ने कथा के बाद महाआरती में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। वातावरण भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत रहा।