Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मां के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

चंडी माता मंदिर में हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीमाता मंदिर में चांदनी चौदस मेले के अवसर पर आयोजित हवन में आहुतियां डालते आयोजक।-हप्र
Advertisement

Advertisement

पंचकूला, 10 जून (हप्र)

चंडीमाता मंदिर में चांदनी चौदस मेले के अवसर पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालु मां के दर पर माथा टेकने पहुंचे। सुबह ही श्रद्धालुओं की लाइनें लगनी शुरू हो गई थीु। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान सचिन गोयल, महासचिव रमन सिंगला ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। महंत संपूर्णानंद ब्रहमचारी ने भी मां चंडी के दर पर पूजन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी, प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी, वीर साहू, पंचकूला जिला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल, भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ एवं एडीसी निशा यादव, बोर्ड सचिव शारदा प्रजापति, पृथ्वीराज सहित अन्य ने मां के दर पर पूजा अर्चना की। संदीप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सुबह हवन यज्ञ किया गया और मुख्य पुजारी शिवकुमार एवं भगवती प्रसाद की ओर से हवन की आहूतियां डाली गईं। उसके बाद संकीर्तन किया गया। गायक बाबू चावला कुरुक्षेत्र ने भजन प्रस्तुत किए। मां मनसा निष्काम सेवा ट्रस्ट के सेवादारों ने व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई। मां के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे ।

दया शंकर, गुरप्रीत, संजीव कुमार पूरा दिन सेवा में लगे रहे। इस अवसर पर राजीव गुप्ता, अमित जिंदल, तरसेम गर्ग उपस्थित रहे।

Advertisement
×