मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देवीलाल की विचारधारा ही पिछड़े वर्ग की ताकत : धर्मपाल प्रजापति

जननायक जनता पार्टी (जजपा) की बीसी प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को पंचकूला सेक्टर-21 में उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने की, जबकि प्रदेश...
पंचकूला में आयोजित जजपा की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जननायक जनता पार्टी (जजपा) की बीसी प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को पंचकूला सेक्टर-21 में उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने की, जबकि प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी और प्रदेश प्रभारी धर्मपाल प्रजापति मुख्य अतिथि रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि पंचकूला समेत प्रदेश का पिछड़ा वर्ग हमेशा से ही चौधरी देवीलाल का हिमायती रहा है। उन्होंने कहा कि 1977 से पहले पिछड़े वर्ग की राजनीति में नगण्य भागीदारी थी, लेकिन चौधरी देवीलाल ने इस समाज को नई पहचान दिलाई और चेयरमैन से लेकर विधायक, मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा तक अवसर प्रदान किए। प्रजापति ने कहा कि आज समाज को देवीलाल की विचारधारा से जुड़ी जजपा को मज़बूत कर दुष्यंत चौटाला के साथ खड़ा होना चाहिए, जो उन्हीं सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि पिछड़े वर्ग का वास्तविक उत्थान देवीलाल ने किया था और आज दुष्यंत चौटाला, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में, गरीबों, किसानों और आम लोगों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने देवीलाल को कमजोर और पिछड़े वर्ग का सच्चा संरक्षक बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश नेता उनकी राजनीतिक पाठशाला के विद्यार्थी रहे हैं और अब समय आ गया है कि समाज दुष्यंत चौटाला को सशक्त बनाकर प्रदेश को जुमलेबाज सरकार से मुक्ति दिलाए।

Advertisement

बैठक में वरिष्ठ नेता व पार्षद राजेश निषाद, कालका हल्का अध्यक्ष मयंक लांबा, केसी भारद्वाज, महाबीर जांगड़ा, सतबीर धनखड़, दीपक चौधरी, रजत गुर्जर, ईश्वर सिंहमार, धीर सिंह, विजय पंचाल, हीरामन वर्मा, प्रतीक अहलावत, आजाद दिलेर, धर्मपाल शर्मा, मनीष गुर्जर और राजेंद्र भूकल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement