देवेश मौदगिल ने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर मनाया जन्मदिन
चंडीगढ़ के पूर्व मेयर और भाजपा नेता देवेश मौदगिल ने अपना जन्मदिन वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर आध्यात्मिक रूप से मनाया।
मौदगिल ने काशी विश्वनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने संकट मोचन हनुमान मंदिर और तुलसी घाट पर भी पूजा अर्चना की, जहाँ गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना की थी।
मौदगिल ने संकट मोचन अखाड़ा के महंत डॉ. विशंभर नाथ मिश्र से भेंट
कर मार्गदर्शन प्राप्त किया और श्री मणि मंदिर में 108 शिवलिंगों के दर्शन किए। सामाजिक-राजनीतिक रूप से सक्रिय मौदगिल पिछले 30 वर्षों से भाजपा संगठन से जुड़े हैं। वे 2018 में चंडीगढ़ के मेयर रहे और उनके कार्यकाल में शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में देशभर में तीसरा स्थान मिला। उन्हें 2006 में भारत सरकार का राष्ट्रीय युवा पुरस्कार भी मिल चुका है। मौदगिल ने कहा कि वे भविष्य में भी जनसेवा को समर्पित रहेंगे और चंडीगढ़वासियों के विश्वास को कायम रखेंगे।