ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

17 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

पंचकूला निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक
पंचकूला में शुक्रवार को महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक की गई। -हप्र
Advertisement

Advertisement

पंचकूला, 30 मई (हप्र)

नगर निगम वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक शुक्रवार को पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 19 एजेंडे रखे गए, जिसमें 11 को मंजूरी प्रदान कर दी गई। इस मौके निगम आयुक्त अपराजिता, संयुक्त आयुक्त गगन चौहान भी उपस्थित रहे। बैठक में 17 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। सभी पार्कों का रिवाइज रेट भी मंजूर कर दिया गया। अब पार्क डिवेलपमेंट कमेटियों को 4.62 रुपये की राशि प्रति स्केयर मीटर की दर से दी जाएगी। पहले यह 4.40 रुपये थी, जिसमें 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके अतिरिक्त वृद्धाश्रम का टेंडर पेंडिंग काम करने डीएनआईटी मंजूर कर दी गई है। अब 80 बेड वृद्धों के लिए और 80 बेड गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया है। जहां फर्स्ट ऐड मिल सकेगी। अब किसी एनजीओ को काम सौंपा जाएगा। 50 प्रतिशत बेड का खर्च एनजीओ लेगी, जबकि अन्य 50 प्रतिशत बेड्स की राशि का 5 प्रतिशत नगर निगम को जाएगा। वृद्धाश्रम में 3500 रुपये बिना एसी और एसी वाला कमरा 5 हजार रुपये देने का निर्णय पहले ही ले रखा है। पहले खाना की दर 100 रुपये थी, उसे बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया है, ताकि बुजुर्गों को खाना एवं फल मिल सकें।

बैठक में वार्ड 11 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 11 के सामुदायिक केंद्र एवं मल्टीपरपज हाल के कार्य के लिए पुन: राशि को मंजूरी प्रदान की गई। इस कार्य का टेंडर लगाने के लिए 4 करोड़ 93 लाख 64 हजार के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र पर वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर एवं आयरन के फ्रेम लगाने के लिए 10 लाख 68 हजार 2700 रुपये की मंजूरी दी गई। वार्ड 8 सेक्टर 19 में स्टार्म वाटर लाइन और सड़कों की रिपेयर न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में करवाने के लिए एक करोड़ 75 लाख रुपये, मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर 5 की विभिन्न अंदरूनी सड़कों की रीकारपेटिंग के लिए 1 करोड़ 49 हजार की मंजूरी, सेक्टर 8, 9, 10 वार्ड नंबर 4 की रह गई बी और सी रोड की सड़कों की रीकारपेटिंग के लिए 2 करोड़ 41 लाख रुपये, वार्ड 3 के सेक्टर 7 और 16 में सड़कों एवं पार्किंग की स्ट्रैंथनिंग के लिए 2 करोड़ 18 लाख 43,000 रुपये, वार्ड 13 सेक्टर 21 पंचकूला की बाकी बची सड़कों की स्ट्रैंथनिंग के लिए 1 करोड़ 97 लाख रुपये, सेक्टर 17, 18 की सड़कों की रीकारपेटिंग के लिए 57.37 लाख रुपये की मंजूरी दी गई। कुछ अन्य कामों को दोबारा रिव्यू करके अगली बैठक में लाने के निर्देश दिए गए।

 

 

 

Advertisement