Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास कार्य तय समय में पूरे होंगे : कुलवंत सिंह

गांव कुंभड़ा को मिली आधुनिक कम्युनिटी सेंटर की सौगात

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के गांव कुंभड़ा में कम्युनिटी सेंटर की आधारशिला रखते विधायक कुलवंत सिंह। -निस
Advertisement
मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने शुक्रवार को गांव कुंभड़ा में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक कम्युनिटी सेंटर का नींव पत्थर रखकर ग्रामीण विकास की नई दिशा दी। लगभग एक एकड़ भूमि पर बनने वाला यह सेंटर गांव के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का प्रमुख केंद्र बनेगा।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार का उद्देश्य केवल घोषणाएं करना नहीं, बल्कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारना है ताकि जनता को सुविधाएं समय पर मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस ‘विकास का दिखावा’ नहीं, बल्कि ‘विकास का परिणाम’ देने पर है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह केंद्र अगले एक वर्ष के भीतर तैयार कर लिया जाएगा। इसमें 97×178 फुट का विशाल हॉल, आधुनिक रसोईघर, शौचालय, बरामदा, वॉशिंग एरिया और स्टोरेज स्पेस जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। कुलवंत सिंह ने कहा कि यह केंद्र न केवल गांव के सामाजिक और शैक्षिक आयोजनों का स्थल बनेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम भी साबित होगा।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और सरकार के विकास कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर पार्षद रमनप्रीत कौर कुंभड़ा, ब्लॉक प्रधान हरमेश सिंह कुंभड़ा, मास्टर भूपिंदर सिंह, पार्षद करमजीत कौर (मटौर), डॉ. कुलदीप सिंह, जसवीर कौर अतली, और हरपाल सिंह चन्ना सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

निगम चुनाव फरवरी-मार्च 2026 में समय पर होंगे : विधायक

नगर निगम की हदबंदी बढ़ाने की अधिसूचना के बाद मोहाली में अब निकाय चुनावों की चर्चा तेज हो गई है। गांव कुंभड़ा पहुंचे विधायक कुलवंत सिंह ने स्पष्ट कहा कि मोहाली नगर निगम के चुनाव राज्य की अन्य निकायों की तरह फरवरी-मार्च 2026 में समय पर कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वार्डबंदी की प्रक्रिया नए सिरे से की जा रही है ताकि हर नागरिक को अपने पार्षद या जनप्रतिनिधि तक पहुंचने में अधिकतम 500 से 700 मीटर की दूरी ही तय करनी पड़े। इससे जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद मजबूत होगा तथा प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। कुलवंत सिंह ने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर देरी नहीं होगी और जनता को सशक्त प्रतिनिधित्व का अवसर समय पर मिलेगा।

Advertisement
×