Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

1.3 करोड़ के कार्याें से विकास को मिली नयी उड़ान : शक्ति रानी

पिंजौर ब्लॉक के गांव जोहड़ी वाला में शुक्रवार को विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कई विकास कार्यो का शिलान्यास किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्हाेंने कहा कि 1.3 करोड़ की विकास सौगात से क्षेत्र की तरक्की को नयी उड़ान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पिंजौर के गांव जबरोट में विकास कार्य का शिलान्यास करती विधायक शक्ति रानी शर्मा। -निस
Advertisement
पिंजौर ब्लॉक के गांव जोहड़ी वाला में शुक्रवार को विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कई विकास कार्यो का शिलान्यास किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्हाेंने कहा कि 1.3 करोड़ की विकास सौगात से क्षेत्र की तरक्की को नयी उड़ान मिली है। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि इनमें से कई कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, जिनकी वजह से लोगों को काफी दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जगह-जगह हादसे होते थे और कुछ सड़कें तो कभी बनी ही नहीं। विधायक ने कहा कि अच्छी सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का असली पैमाना होती हैं। जब यातायात और आधारभूत ढांचा मजबूत होता है तो समाज का हर वर्ग तरक्की करता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कालका विधानसभा की हर गली, सड़क को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए सरकार एंव खुद लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि डंगे के निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। बरसात के समय आने वाली दिक़्कतों से भी निजात मिलेगी। उन्होंने घोषणा की कि कालका हलके में 100 से अधिक सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे। इससे पूरे क्षेत्र का रोड नेटवर्क मजबूत होगा और विकास को रफ्तार मिलेगी। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे हों किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×