नशे से विनाश, खेलों से विकास : देवेश मौदगिल
तीन दिवसीय 32वीं राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला सर्कल कबड्ड़ी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन रविवार के मुकाबलों का उद्घाटन एमेच्योर सर्किल कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पूर्व मेयर देवेश मोदगिल और महासचिव जे. पी. शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आईपीएस) अजय कुमार पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पंजाब के अतिरिक पुलिस महानिदेशक आईंपीएस अजय कुमार पांडेय ने 14 प्रदेशों के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने नशे के विरुद्ध सामूहिक शपथ दिलाई। शपथ समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर देवेश मोदगिल ने कहा कि आज के युवा देश का भविष्य हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि नशे जैसी बुराई हमारी युवा शक्ति को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा कोई समाधान नहीं, बल्कि विनाश का मार्ग है।
इसलिए सभी युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने जीवन को खेल, शिक्षा और सकारात्मक सोच की दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास भी करते हैं।
रविवार को पंजाब, हिमाचल, झारखंड, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, हरियाणा और दिल्ली के बीच मुकाबले हुए।