कोर्ट के आदेश, फिर भी चंडीगढ़ में CPWD में कार्यरत कई श्रमिकों को नहीं मिला DC रेट के अनुसार वेतन
DC Rate Salary: सीपीडब्ल्यूडी, केंद्रीय सदन, सेक्टर-9 चंडीगढ़ में कार्यरत 200 से अधिक श्रमिकों में से 32 श्रमिक पिछले आठ महीनों से लगातार शोषण झेल रहे हैं। आरोप है कि ठेकेदार उन्हें डीसी रेट के अनुसार पूरा वेतन देने के बजाय आधा वेतन ही दे रहा है।
पीड़ित श्रमिकों ने न्याय के लिए श्रम न्यायालय में गुहार लगाई थी। अदालत ने श्रमिकों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि उन्हें डीसी रेट के अनुसार पूरा वेतन दिया जाए और साथ ही 10 प्रतिशत पेनल्टी भी जोड़ी जाए, लेकिन न तो ठेकेदार ने आदेशों की परवाह की और न ही सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई की।
स्थिति को गंभीर मानते हुए यूटी चंडीगढ़ एस.एस. फेडरेशन के अध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मुलाक़ात की। उन्होंने ए.एक्स.एन. परवीन कुमार को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर श्रमिकों को उनका पूरा वेतन और बकाया जल्द नहीं दिया गया, तो फेडरेशन बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होगी।
रंजीत मिश्रा ने कहा कि “32 श्रमिकों के साथ हो रहा अन्याय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अदालत का आदेश लागू करना प्रशासन और ठेकेदार दोनों की ज़िम्मेदारी है। जब तक श्रमिकों को उनका हक़ नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा।”