मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डेराबस्सी नगर नगर परिषद की बैठक में 5.49 करोड़ का सफाई प्रोजेक्ट पास

डेराबस्सी नगर परिषद की बैठक शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की प्रधान आशु उपनेजा ने की, जबकि हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस बैठक को लेकर...
Advertisement

डेराबस्सी नगर परिषद की बैठक शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की प्रधान आशु उपनेजा ने की, जबकि हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस बैठक को लेकर लोगों में उत्सुकता इसलिए भी थी क्योंकि विधायक रंधावा 20 दिन की विदेश यात्रा पूरी करके लौटे और बिना समय गंवाए सीधे सुबह 9 बजे लालडू नगर परिषद की मीटिंग में पहुँचे। इसके तुरंत बाद उन्होंने डेराबस्सी नगर परिषद की बैठक में भी हिस्सा लिया। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय शहर की साफ-सफाई को लेकर लिया गया। नगर परिषद ने अगले दो वर्षों में सफाई व्यवस्था को मजबूत और व्यवस्थित करने के लिए 5 करोड़ 49 लाख 43 हजार रुपये खर्च करने का फैसला किया। इस राशि से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, कचरे की सेग्रीगेशन, प्रोसेसिंग यूनिट और नियमित मेंटेनेंस की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए न केवल शहर की गंदगी को वैज्ञानिक ढंग से निपटाया जाएगा बल्कि पूरे वातावरण को स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठेगा। प्रधान आशु उपनेजा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट न केवल डेरा बस्सी बल्कि पूरे पंजाब में लागू की जा रही सफाई योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पारदर्शिता के साथ ठेके पर दिया जाएगा और जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर पूरा होते ही काम को अमल में लाया जाएगा। बैठक में सफाई के अलावा शहर में आवारा घूम रहे पशुओं और कुत्तों की समस्या पर भी विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि इसके लिए एक विशेष दल का गठन किया जाएगा, जिसे उचित ट्रेनिंग देकर सुरक्षित तरीके से पशुओं को पकड़ने और नियंत्रित करने का काम सौंपा जाएगा। बैठक के दौरान भाजपा के पार्षद विक्रांत पवार ने अपने वार्ड नंबर-19 की गंभीर समस्या-पीने के पानी की कमी-को उठाया। उन्होंने कहा कि वहां के लोग लंबे समय से पानी की समस्या झेल रहे हैं और इसके लिए नया ट्यूबवैल लगाया जाना जरूरी है।

Advertisement
Advertisement