मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डेराबस्सी : विधानसभा चुनाव दूर, पर भाजपा की टिकट चाहने वालों में जोर-आजमाइश शुरू

संजीव खन्ना, एसएमएस संधू, गुरशरण सैनी, हरजीत मिंटा के नाम आए आगे
संजीव खन्ना, एसएमएस संधू, गुरशरण सैनी, हरजीत मिंटा
Advertisement

डेराबस्सी हलके में भाजपा की टिकट झटकने के लिए एक अनार सौ बीमार की स्थिति अभी से देखने को मिल रही है, हालांकि पंजाब में विधानसभा चुनाव को अभी छह मास से ज्यादा का समय शेष है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डेराबस्सी हलके से भाजपा की टिकट के लिए जहां वर्ष 2022 में चुनाव लड़ चुके संजीव खन्ना का नाम प्रबल दावेदार के तौर पर चर्चा में है, वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी के खास हरजीत सिंह मिंटा, गुरदर्शन सैनी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नजदीकी एसएमएस संधू के नाम भी टिकट की दौड़ में आगे चल रहे हैं। ये नेता हलके में लोगों के मुद्दे उठा कर टिकट के लिए अपनी जमीन तलाश रहे हैं। लोगों का कहना है कि डेराबस्सी हलका हिंदू बेल्ट है। यहां पर जहां शिअद और भाजपा के गठबंधन में पहले शिअद के नरेंद्र शर्मा दो बार लगातार विधायक बने हैं, वहीं उससे पहले कैप्टन कंवजीत सिंह यहां के विधायक थे। लेकिन वर्ष 2022 में भाजपा ने शिअद से अलग होकर चुनाव लड़ा और उनके उम्मीदवार ने 26 हजार से ज्यादा वोट लिए। अब भी भाजपा- शिअद में समझौते के चांस कम हैं।

अगर समझौता हुआ तो इस सीट पर गठबंधन उम्मीदवार को हराने के लिए आप, कांग्रेस को पूरा जोर लगाना पड़ेगा। ऐसे में जेतू सीट होने के कारण भाजपा की टिकट के लिए इस बार यहां काफी मारामारी चल रही है।

Advertisement

वर्ष 2022 के चुनाव में आप की हुई थी जीत

डेराबस्सी हलके से वर्ष 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के कलजीत सिंह रंधावा ने जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के दीपेंद्र ढिल्लों, तीसरे पर शिअद दल के एनके शर्मा और चौथे नंबर पर भाजपा के संजीव खन्ना 26 हजार वोट लेकर रहे थे।

सीएम नायब सैनी का रहेगा जोर

डेराबस्सी हरियाणा के पंचकूला जिला के साथ लगता है । इसलिए इस सीट पर भाजपा की टिकट सीएम नायब सैनी की हामी के बगैर किसी को नहीं मिल सकती। सीएम नायब सैनी डेराबस्सी हलके में कई कार्यक्रम कर भाजपा को मजबूत कर चुके हैं। इसलिए लोगों में चर्चा है कि सीएम के आशीर्वाद से ही यहां टिकट मिलेगी।

Advertisement