मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जमीन नीलामी पर बनी कमेटी से डिप्टी मेयर तरुणा मेहता का इस्तीफा

मनीमाजरा में जमीन नीलामी पर मेयर द्वारा बनाई गई अनौपचारिक कमेटी पर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने त्याग-पत्र दे दिया है। मेहता ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि वह ऐसी किसी भी कमेटी का हिस्सा नहीं बनेंगी, जिसमें मेरे...
Advertisement
मनीमाजरा में जमीन नीलामी पर मेयर द्वारा बनाई गई अनौपचारिक कमेटी पर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने त्याग-पत्र दे दिया है। मेहता ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि वह ऐसी किसी भी कमेटी का हिस्सा नहीं बनेंगी, जिसमें मेरे और मेरे विपक्ष के साथी पार्षदों को दो बार मार्शल बुलाकर बदसलूकी की हो और उन्हें जबरदस्ती बाहर निकाल दिया गया हो। सबसे पहले इस अलोकतांत्रिक रवैए और तानाशाही पर मेयर को माफी मांगनी चाहिए। वैसे भी इस कमेटी का क्या औचित्य जब की टेक्निकली जोनिंग प्लान से लेकर मास्टर प्लान और सीबीआर रूल्स के तहत तो सब कुछ अधिकारियों को ही तैयार करना है। उन्होंने कहा कि जब तक वो इसे तैयार नहीं कर लेते तब तक इस कमेटी क्या काम। उन्होंने कहा कि वैसे भी चंडीगढ़ के इतिहास की सबसे बड़ी नीलामी में सभी 44 पार्षदों की राय लेनी चाहिए। इसके लिए मनीमाजरा जमीन नीलामी पर स्पेशल हाउस बुलाना चाहिए, उसमें सबसे विचार-विमर्श करके ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए।

आप के दो पार्षदो ने भी दिया त्याग-पत्र

आम आदमी पार्टी के दो पार्षदो जसबीर लाड़ी और प्रेम लता ने भी मनीमाजरा में जमीन नीलामी पर मेयर द्वारा बनाई गई अनौपचारिक कमेटी से त्याग-पत्र दे दिया है। उन्होंने त्याग-पत्र की प्रतियां मेयर को भेज दी हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments