Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने उपायुक्त को दी वार्ड की समस्याओं की जानकारी

चंडीगढ़ नगर निगम की डिप्टी मेयर और वार्ड 18 की पार्षद तरुणा मेहता ने उपायुक्त निशांत यादव से मिलकर उन्हें अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया। डिप्टी मेयर ने कहा कि प्रशासन से जब निवासी ट्रांसफर, लीज डीड या...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम की डिप्टी मेयर और वार्ड 18 की पार्षद तरुणा मेहता ने उपायुक्त निशांत यादव से मिलकर उन्हें अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया। डिप्टी मेयर ने कहा कि प्रशासन से जब निवासी ट्रांसफर, लीज डीड या कन्वर्जन डीड बनवाने के लिए संपर्क करते हैं, तो उनसे घर का नक्शा मांगा जाता है। आर्किटेक्ट विभाग का कहना है कि सभी नक्शे ऑनलाइन अपलोड कर एस्टेट ऑफिस को भी भेज दिए गए हैं जबकि एस्टेट ऑफिस कहता है कि उनके पास उपलब्ध नहीं हैं और निवासी खुद आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट से लाकर दें। इस असमंजस के कारण सेक्टर 30 के कई निवासी पिछले एक वर्ष से चक्कर काट रहे हैं और उनके कार्य लंबित पड़े हैं।

तरुणा मेहता ने कहा कि सेक्टर 30-बी में जर्जर मकान नंबर 29, 30 (ब्लॉक बी) में वर्षों पूर्व राशन डिपो संचालित था, जो कई साल पहले बंद हो चुका है। इन मकानों के ऊपर रहने वाले लोग गंभीर जोखिम में हैं। उपायुक्त निशांत यादव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं का जल्द हल निकाल कर उन्हें रिपोर्ट करें और इस बात के लिए आश्वस्त भी किया कि जल्द सेक्टर 30 के निवासियों को आ रही नक्शों से जुड़ी समस्याओं के लिए मीटिंग कर विभागों के असमंजस को दूर किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×