डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने सरकारी ओल्ड एज होम में मनाया जन्मदिन
मोहाली,15 जुलाई (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने आज जिला बरनाला की तपा मंडी स्थित सरकारी वृद्ध आश्रम का दौरा किया और वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। यह वृद्ध आश्रम पंजाब सरकार द्वारा उस याचिका के परिणामस्वरूप बनाया गया है, जो बेदी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की थी। डिप्टी मेयर ने बताया कि पंजाब में बरनाला और मानसा जिलों में दो सरकारी वृद्ध आश्रम बनाए गए हैं, जिनमें से तपा मंडी वाला अब चालू हो चुका है, जबकि मानसा वाला भी एक-दो महीने में शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह पहल तब शुरू हुई जब उन्होंने एक बुजुर्ग की दर्दनाक स्थिति के बारे में जाना। इसके बाद उन्होंने पंजाब भर में वृद्ध आश्रम बनवाने के लिए सरकार को कई बार पत्र लिखे, मुलाकातें कीं, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो अंततः हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया।
बेदी ने बताया कि हाईकोर्ट ने न केवल पंजाब सरकार, बल्कि हरियाणा सरकार को भी इस मामले में निर्देशित किया। दोनों राज्यों ने कोर्ट से समय लेकर अपने-अपने जिलों में वृद्ध आश्रम बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक पंजाब में केवल दो ही आश्रम बने हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की स्थिति क्या है, यह जानने के लिए वह सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगेंगे और इसके बाद दोनों राज्यों के खिलाफ मानहानि का दावा भी करेंगे।
डिप्टी मेयर ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अपने बच्चों के लिए पूरी ज़िंदगी समर्पित करने वाले बुजुर्गों को उनके बुढ़ापे में पूरा सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार मिले। उन्होंने अंत में कहा कि पंजाब के हर जिले में एक सरकारी वृद्ध आश्रम होना चाहिए, जो पूरी तरह से मुफ्त और उत्तम सुविधाओं से युक्त हो।