Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डिप्टी मेयर बेदी ने राज्यपाल को सौंपे मांग पत्र

मोहाली, 25 जून (निस) मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलजीत सिंह बेदी ने आज पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर शहर की दो अहम जरूरतों पर तुरंत कार्रवाई की अपील की। उन्होंने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 25 जून (निस)

मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलजीत सिंह बेदी ने आज पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर शहर की दो अहम जरूरतों पर तुरंत कार्रवाई की अपील की। उन्होंने राज्यपाल को दो अलग-अलग मांग पत्र सौंपते हुए मोहाली में उच्च शिक्षा और सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई।

Advertisement

पहले ज्ञापन में डिप्टी मेयर ने मोहाली में पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज या रीजनल सेंटर खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी का हिस्सा होने और तेजी से विकसित हो रहे शहर होने के बावजूद मोहाली आज तक पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़ी किसी संस्था से वंचित है, जिससे यहां के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नया संस्थान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर स्थापित किया जाए।

दूसरे ज्ञापन में उन्होंने ग्रेटर मोहाली सिटी बस सेवा की शुरुआत की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केवल 21 रूटों पर ही बसें उपलब्ध हैं जो सिर्फ पुराने मोहाली फेज 1 से 11 तक सीमित हैं, जबकि टीडीआई, ऐरोसिटी, ढेेलपुर, कुरड़ा, कुरड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों की आबादी और फैलाव को देखते हुए बस सेवा अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा न सिर्फ लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगी, बल्कि पर्यावरण सुरक्षा, ईंधन बचत और सरकारी राजस्व में भी योगदान देगी।

राज्यपाल ने सुनी मांगें, दिए त्वरित निर्देश

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने डिप्टी मेयर की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से बात कर मोहाली में रीजनल सेंटर की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। साथ ही, चंडीगढ़ के वित्त सचिव जो परिवहन सचिव भी हैं, को मोहाली की बढ़ती आबादी के अनुसार सीटीयू बस रूट बढ़ाने को कहा। डिप्टी मेयर बेदी ने कहा कि राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि मोहाली की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और वे कभी भी उनसे मिल सकते हैं।

Advertisement
×