बार एसोसिएशन सदस्यों से उपायुक्त ने की मुलाकात
आज जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के निमंत्रण पर उपायुक्त सतपाल शर्मा ने जिला न्यायालय परिसर का दौरा किया और अधिवक्ताओं व एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। बार एसोसिएशन की ओर से उपायुक्त का शॉल व मोमेंटो भेंट कर स्वागत...
आज जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के निमंत्रण पर उपायुक्त सतपाल शर्मा ने जिला न्यायालय परिसर का दौरा किया और अधिवक्ताओं व एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। बार एसोसिएशन की ओर से उपायुक्त का शॉल व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बार एसोसिएशन की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और प्रशासन की ओर से इनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने विशेष रूप से न्यायालय परिसर में पार्किंग और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि बार एसोसिएशन को यदि भविष्य में भी कोई समस्या आती है , तो वे उन्हें सीधे अवगत करवा सकते हैं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा, बार काउंसिल के सदस्य व अनुशासन समिति चेयरमैन राजकुमार चौहान, पूर्व चेयरमैन रणधीर बधरान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर थौल, संतोष शर्मा, एडवोकेट विनोद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित रहे।