मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उपायुक्त ने सुनीं समस्याएं

चंडीगढ़ ने आने वाले रामलीला, दशहरा, दिवाली आदि त्योहारों के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन के लिए शहर की राम लीला कमेटियों, दशहरा कमेटियों, पटाखा विक्रेता एसोसिएशन एवं समरसता टीम के सदस्यों ने सोमवार को पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण...
Advertisement

Advertisement

चंडीगढ़ ने आने वाले रामलीला, दशहरा, दिवाली आदि त्योहारों के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन के लिए शहर की राम लीला कमेटियों, दशहरा कमेटियों, पटाखा विक्रेता एसोसिएशन एवं समरसता टीम के सदस्यों ने सोमवार को पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद की अगुवाई में चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत यादव से मुलाकात की।

सभी सदस्यों ने रामलीला के मंचन से संबंधित समस्याओं के संबंध में बात रखी। मंचन से पहले ग्राउंड परमिशन, बिजली की सुविधा, अग्निशमक परमिशन, पटाखे बेचने के लिए पांच दिन की परमिशन एवं कुछ और समस्याएं सामने रखीं और सभी प्रशासनिक अनुमतियों के लिए एक सिंगल विंडो की सुविधा की मांग की। उपायुक्त ने सभी सदस्यों की मांगों एवं समस्याओं को सुना और सभी मांगों के प्रति शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चंडीगढ़ क्रैकर डीलर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ रामलीला श्रद्धा समिति के सदस्य, चिराग अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, दीपक महाजन, विशाल गुप्ता, विजय शर्मा, विजय जिंदल, अजय अग्रवाल, राहुल गुप्ता, देवेंद्र छाबड़ा एवं मनोनीत पार्षद उमेश घई उपस्थित थे।

 

 

Advertisement