Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तीन नवंबर को होगी नायब कैबिनेट की बैठक, शीतकालीन सत्र की तारीख तय करने की तैयारी

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर पीएम मोदी के दौरे पर भी चर्चा संभव हरियाणा की राजनीति में नवंबर माह व्यस्त रहने वाला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीन नवंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है, जिसमें...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर पीएम मोदी के दौरे पर भी चर्चा संभव

हरियाणा की राजनीति में नवंबर माह व्यस्त रहने वाला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीन नवंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख तय किए जाने की संभावना है। बैठक सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय में होगी। इसकी औपचारिक सूचना सभी मंत्रियों और प्रशासनिक सचिवों को भेज दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, विभागों से कहा गया है कि वे अपने प्रस्ताव और मसौदे तैयार रखें। खासतौर पर उन प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी जो विधानसभा सत्र से पहले नीतिगत निर्णयों से जुड़े हैं। बैठक में औपचारिक एजेंडे के अलावा तीन प्रमुख आयोजनों पर अनौपचारिक चर्चा की भी संभावना है।

Advertisement

इनमें गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम शामिल हैं। राज्य सरकार इन आयोजनों को जन भागीदारी मॉडल पर भव्य रूप देने की योजना बना रही है। बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के समापन समारोह में शामिल होंगे।

Advertisement

कैबिनेट में इस दौरे की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक समन्वय पर चर्चा होने की संभावना है। राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद ही विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जा सकता है, जो संभवतः नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा।

Advertisement
×