पंचकूला, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आज यहां कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। मांगें न माने जाने से नाराज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ऐलान किया कि जब तक मांगपत्र की एक भी मांग लंबित है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार सैकड़ों कर्मचारियों ने सकसं के जिला वरिष्ठ उप प्रधान रणधीर राघव की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में केन्द्रीय कमेटी की ओर से राज्य प्रेस प्रवक्ता इन्द्र सिंह बधाना शामिल हुए। इस मौके पर श्री बधाना ने कहा कि राज्य सरकार अनियमित कर्मचारियों के साथ-साथ पीटीआई, कला अध्यापक, खेल कोटे से लगे हुए ग्रुप डी के नियमित कर्मचारियों सहित हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है। अनियमित कर्मचारियों को आधे वेतन से कम वेतन देकर शोषण किया जा रहा है। अनदेखी से कर्मचारी वर्ग में गहरी नाराजगी है। इसलिए आज पुरानी पेंशन व छंटनीग्रस्त कर्मियों की बहाली, ठेका कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन देने, खाली पड़े पदों को भरने व विभागों को निजीकरण की मुहिम से बचाने के लिए हल्ला बोल प्रदर्शन कर निर्णायक आंदोलन का आगाज किया जा रहा है।