मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करतारपुर कॉरिडोर खोलने, श्री ननकाना साहिब जाने की अनुमति देने की मांग

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने पीएम को लिखा पत्र
Advertisement

पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर करतारपुर कॉरिडोर को तुरंत खोलने और सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को गुरु नानक देव जी की जयंती पर पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब जाने की अनुमति देने की मांग की है। सिद्धू ने लिखा कि हर वर्ष नवंबर माह में भारत से सिख श्रद्धालुओं का एक विशेष जत्था पाकिस्तान जाता है, ताकि वह पहले सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती उनके पावन जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब में मना सके। वर्ष 2019 में करतारपुर कॉरिडोर खोला गया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कॉरिडोर को पांच हफ्तों के लिए बंद किया था, लेकिन अब कई महीने बीत जाने के बावजूद यह कॉरिडोर अभी तक नहीं खोला गया है। इससे श्रद्धालुओं में गहरी निराशा और भावनात्मक आघात देखने को मिल रहा है। सिद्धू ने सवाल उठाया कि जब बीसीसीआई को भारत-पाक क्रिकेट मैचों की की अनुमति दी जा सकती है, तो सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को क्यों बार-बार आहत किया जा रहा है? पूर्व मंत्री ने पीएम से गुहार लगाई कि सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए करतारपुर कॉरिडोर को जल्द से जल्द फिर से खोला जाए।

Advertisement
Advertisement
Show comments