लंबित कार्यों के लिए सौंपे मांग पत्र
कालका विधानसभा क्षेत्र की विधायक शक्ति रानी शर्मा से बृहस्पतिवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने भेंट की। बैठक सरपंच एसोसिएशन के प्रधान करन सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस दौरान सरपंचों ने अपने-अपने गांवों में विकास कार्यों के लिए विधायक को धन्यवाद किया और साथ ही लंबित कार्यों के लिए मांग पत्र भी सौंपे।
बैठक में भोज पलासरा के सरपंच परमजीत, दाबसु के राजेंद्र सिंह, खोल की ममता देवी, ग्राम पंचायत नग्गल रुटल, पपलोहा, करनपुर, शाहपुर, चरनिया, रामनगर, प्रेमपुरा, खोल मोहल्ला, कंडियाला सहित अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान करन सिंह ने कहा कि कालका विधानसभा में सभी पंचायतों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों से संबंधित कार्य भी सचारू रूप से प्रगति पर हैं। पीपल घाटी के सरपंच ने चैक डेम की मरम्मत की मांग की, वहीं नगल रुटल में पेयजल ट्यूबवेल में पानी की कमी को दूर करने की आवश्यकता जताई गई। इसी प्रकार केदारपुर, प्रेमपुरा, खोल मोहल्ला, बुर्ज कोटियां और मीरपुर बक्शी वाला में डेम और ट्यूबवेल से संबंधित मरम्मत कार्यों की मांग भी सामने आई। विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक साइट पर जाकर निरीक्षण करने और जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए । उन्होंने सरपंचों को आश्वासन दिया कि किसी भी पंचायत को फंड या विकास कार्यों से वंचित नहीं रखा जाएगा।
।