Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिंजौर एचएमटी बिल्डिंग में परशुराम गर्ल्स स्कूल खोलने की मांग

पिंजौर में लड़कियों की शिक्षा को मजबूत आधार देने के लिए परशुराम ब्राह्मण विकास सेवा समिति ने एचएमटी पिंजौर की खाली बिल्डिंग में मंजूर भगवान परशुराम गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जल्द शुरू करने की मांग समाधान शिविर में डीसी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो
Advertisement
पिंजौर में लड़कियों की शिक्षा को मजबूत आधार देने के लिए परशुराम ब्राह्मण विकास सेवा समिति ने एचएमटी पिंजौर की खाली बिल्डिंग में मंजूर भगवान परशुराम गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जल्द शुरू करने की मांग समाधान शिविर में डीसी पंचकूला के समक्ष रखी।

समिति प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री इस भवन में स्कूल खोलने की मंजूरी पहले ही दे चुके हैं। शिक्षा निदेशालय, जिला शिक्षा अधिकारी और तकनीकी टीम भी निरीक्षण कर सहमति रिपोर्ट सौंप चुके हैं। इसके बावजूद स्कूल शुरू नहीं हो पा रहा है क्योंकि बिल्डिंग के कुछ कमरों में एनडीआरएफ की टीम अस्थायी रूप से ठहरी हुई है।

Advertisement

शर्मा ने बताया कि पिंजौर क्षेत्र में लड़कियों के लिए एक भी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल न होना बड़ी चुनौती है। डीसी ने मामले की गंभीरता देखते हुए त्वरित रिपोर्ट तलब की है। एनडीआरएफ का एग्रीमेंट 31 दिसंबर 2025 तक है, लेकिन डीसी ने भरोसा दिलाया कि स्कूल के लिए भवन जल्द खाली करवाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
×