पंचकूला कांग्रेस में शहरी प्रधान बनाने की मांग तेज, राहुल गांधी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
शहरी कांग्रेस के पूर्व प्रधान राजेंद्र कक्कड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर में अलग से शहरी प्रधान बनाने की मांग उठी। बैठक में वरिष्ठ नेता राकेश सोंधी, पूर्व उप प्रधान अनूप सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कक्कड़...
Advertisement
शहरी कांग्रेस के पूर्व प्रधान राजेंद्र कक्कड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर में अलग से शहरी प्रधान बनाने की मांग उठी। बैठक में वरिष्ठ नेता राकेश सोंधी, पूर्व उप प्रधान अनूप सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कक्कड़ ने कहा कि निकाय चुनाव निकट हैं और शहर में प्रधान न होने से पार्टी को नुकसान हो सकता है। उन्होंने घोषणा की कि 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राहुल गांधी से मिलकर स्थिति से अवगत कराएगा। बैठक में हाथ उठाकर प्रस्ताव पारित किया गया कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए शहर में लगातार ऐसी बैठकें होती रहें। बैठक में पूर्व विधायक लहरी सिंह, वरिष्ठ नेता शशि शर्मा, पार्षद दलबीर वाल्मीकि सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Advertisement
Advertisement
×