Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंडीमंदिर लाइट प्वाइंट पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग

अमरावती एन्क्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा ने समाधान शिविर में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर दो लंबित मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि 2010 से स्वीकृत चंडीगढ़-शिमला एनएच से बु्रज कोटियां-चंडीमंदिर ट्रैफिक लाइट पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
अमरावती एन्क्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा ने समाधान शिविर में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर दो लंबित मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि 2010 से स्वीकृत चंडीगढ़-शिमला एनएच से बु्रज कोटियां-चंडीमंदिर ट्रैफिक लाइट पर ओवरब्रिज निर्माण 15 साल से लंबित है। उन्होंने बताया कि हूडा के सेक्टरों, अमरावती एंक्लेव और दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह फ्लाईओवर 2010 में स्वीकृत हुआ था। चंडीमंदिर लाइट प्वाइंट से शिमला और बद्दी-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र का ट्रैफिक यहीं से गुजरता है, जिससे यहां हर रोज लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहता है। जाम के कारण मेडिकल इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई होती है। शमशेर ने बताया कि हूडा विभाग अधीक्षक अभियंता एनके पायल ने बताया इस फ्लाईओवर को लेकर विभाग की सभी औपचारिकताएं पूरी हैं। मामला कई साल से नेशनल हाईवे अथॉरिटी के पास लंबित है। शिविर में उन्हें आश्वासन दिया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात कर सभी औपचारिकताएं पूरी करेंगे और फ्लाईओवर का काम जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। प्रधान ने चंडीमंदिर लाइटों से अमरावती एंक्लेव, डीएलएफ ट्राइडेंट व सेक्टरों को जाने वाले रोड पर अमरावती एंक्लेव के नजदीक एक स्थायी कट दिलवाने की मांग की है। अभियंता पायल ने बताया कि रोड के बचे कार्य काे मार्च से पहले पूरा कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
×