मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला जिले में बरसात, बाढ़ से नुकसान का मुआवजा देने की मांग

पंचकूला जिले में पिछले दिनों भारी बरसात एवं बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने और सरकार से उचित मुआवजा दिलाने के लिए जननायक जनता पार्टी पंचकूला के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग के...
Advertisement

पंचकूला जिले में पिछले दिनों भारी बरसात एवं बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने और सरकार से उचित मुआवजा दिलाने के लिए जननायक जनता पार्टी पंचकूला के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व में पंचकूला के उपायुक्त सतपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण पंचकूला जिले के मोरनी ब्लॉक, रायपुररानी ब्लाक, बरवाला ब्लॉक, कालका एवं पंचकूला शहर के निचले इलाकों में फसलों, गरीब लोगों के मकानों, दुकानों/प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा नदियों/नालों पर बने पुल टूटने से तथा सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से भी काफी नुकसान हुआ है और आम जनता को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मोरनी खंड के अधीन गांव डगराणा, खरोग, धारली पंचायत एवं कूदाना पंचायत के कई गांवों में घरों को भारी नुकसान पहुंचा है और किसानों की फसले भी खराब हुई है। सिहाग ने कहा कि इसी प्रकार भारी बरसात से टांगड़ी नदी में आई बाढ़ से बरवाला ब्लॉक के गांव नटवाल, मोली, टौडा, नया गांव में किसानों की सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल बर्बाद हो गई है ।

Advertisement

उन्होंने उपायुक्त को बताया कि भारी बारिश की वजह से पंचकूला शहर के सेक्टर 19, राजीव काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी व बीड़ घग्घर में पानी लोगों के घरों में भर गया जिससे लोगों का कीमती सामान खराब होने से भारी नुकसान हुआ है ।

जजपा जिला अध्यक्ष ने उपायुक्त पंचकूला से कहा कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा सरकार से मांग करती है कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं उसकी तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर खराब फसलों का कम से कम पचास हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। इसी तरह जिन गरीब लोगों के मकान बारिश से गिर गए हैं या उनमे दरारें आ गई हैं तथा दुकानों / प्रतिष्ठानों को जो भारी नुकसान हुआ है, उनका भी सर्वे करवा कर उन लोगों की उचित सहायता की जाए ताकि प्रभावित लोग अपना जीवन यापन अच्छी तरह से कर सकें। इस मौके पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष केसी भारद्वाज, प्रदेश महासचिव हरबंस सिंगला, पार्षद राजेश निषाद, पंचकूला हल्का अध्यक्ष सोहन लाल गुर्जर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र जैन, वरिष्ठ नेता सतबीर धनखड़, सुरिन्दर चड्ढा, दलित नेता ईश्वर सिंहमार, अशोक सिंगला, प्रतीक अहलावत, पार्थ, जयपाल नंदल आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments