मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ की नीति में बदलाव की मांग

चंडीगढ़ में स्टार्टअप्स और नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए लघु उद्योग भारती ने बुधवार को आयोजित जनता दरबार में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के समक्ष कई अहम सुझाव रखे। प्रतिनिधिमंडल ने बी2सी बिक्री की अनुमति, ओपन कोर्टयार्ड की आंशिक...
Advertisement
चंडीगढ़ में स्टार्टअप्स और नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए लघु उद्योग भारती ने बुधवार को आयोजित जनता दरबार में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के समक्ष कई अहम सुझाव रखे। प्रतिनिधिमंडल ने बी2सी बिक्री की अनुमति, ओपन कोर्टयार्ड की आंशिक कवरेज, 5 मरला से लेकर 23 एकड़ तक के औद्योगिक प्लॉट्स के लिए नीति निर्धारण, तथा इंडस्ट्रियल एरिया में ऑटोमोबाइल रिपेयर यूनिट्स को अनुमति देने जैसे मुद्दों को उठाया।

बैठक में शामिल संजय टंडन ने कहा कि बदलते समय के साथ नीतियों में लचीलापन जरूरी है। उन्होंने अतिरिक्त एफएआर और बी2सी अनुमोदन को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र लागू करने की मांग की। राज्यपाल कटारिया ने प्रतिनिधियों की बात को गंभीरता से सुनते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisement

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवी भसीन ने कहा कि प्रस्तावित बदलाव आत्मनिर्भर चंडीगढ़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगे।

 

Advertisement
Show comments