Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ की नीति में बदलाव की मांग

चंडीगढ़ में स्टार्टअप्स और नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए लघु उद्योग भारती ने बुधवार को आयोजित जनता दरबार में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के समक्ष कई अहम सुझाव रखे। प्रतिनिधिमंडल ने बी2सी बिक्री की अनुमति, ओपन कोर्टयार्ड की आंशिक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
चंडीगढ़ में स्टार्टअप्स और नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए लघु उद्योग भारती ने बुधवार को आयोजित जनता दरबार में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के समक्ष कई अहम सुझाव रखे। प्रतिनिधिमंडल ने बी2सी बिक्री की अनुमति, ओपन कोर्टयार्ड की आंशिक कवरेज, 5 मरला से लेकर 23 एकड़ तक के औद्योगिक प्लॉट्स के लिए नीति निर्धारण, तथा इंडस्ट्रियल एरिया में ऑटोमोबाइल रिपेयर यूनिट्स को अनुमति देने जैसे मुद्दों को उठाया।

बैठक में शामिल संजय टंडन ने कहा कि बदलते समय के साथ नीतियों में लचीलापन जरूरी है। उन्होंने अतिरिक्त एफएआर और बी2सी अनुमोदन को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र लागू करने की मांग की। राज्यपाल कटारिया ने प्रतिनिधियों की बात को गंभीरता से सुनते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisement

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवी भसीन ने कहा कि प्रस्तावित बदलाव आत्मनिर्भर चंडीगढ़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगे।

Advertisement
×