मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रिब्यून फ्लाईओवर योजना में संशोधन की मांग, सौंपा ज्ञापन

नितिन गडकरी से मिले चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश महामंत्री
चंडीगढ़ भाजपा के महामंत्री रामवीर भट्टी बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान।-हप्र
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश के महामंत्री रामवीर भट्टी ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रस्तावित ट्रिब्यून फ्लाईओवर योजना में संशोधन की महत्वपूर्ण मांग को लेकर देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से नयी दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रस्तावित फ्लाईओवर की वर्तमान योजना सेक्टर 31-32 चौक से प्रारंभ होकर ट्रिब्यून चौक को पार करते हुए रेलवे क्रॉसिंग से पहले समाप्त होने की है।

Advertisement

परंतु इस स्वरूप में तैयार होने वाला फ्लाईओवर चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से प्रतिदिन आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को अपेक्षित राहत नहीं दे पाएगा।

वास्तविक ट्रैफिक दबाव चंडीगढ़-जीरकपुर बैरियर से लेकर हल्लोमाजरा एवं इंडस्ट्रियल एरिया लाइट प्वाइंट तक केंद्रित है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं और लगातार बढ़ते ट्रैफिक के कारण यात्रियों को जाम और लंबी प्रतीक्षा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में प्रस्तावित योजना के तहत यदि फ्लाईओवर केवल सेक्टर 31-32 चौक तक ही सीमित रहता है तो इसका लाभ सीमित होगा और ट्रैफिक दबाव यथावत बना रहेगा।

भट्टी ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि यदि इस फ्लाईओवर को चंडीगढ़-जीरकपुर बैरियर से आरंभ कर सेक्टर 31-32 चौक को पार करते हुए आगे तक विस्तारित किया जाए तो इससे न केवल मौजूदा ट्रैफिक दबाव में भारी कमी आएगी बल्कि क्षेत्र में आने-जाने वाले आम नागरिकों, दैनिक यात्रियों और व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों की सड़क संरचना पर बढ़ते दबाव को देखते हुए एक दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता है।

ट्रैफिक समस्या केवल शहरी सुगमता से जुड़ी नहीं है, बल्कि इसका सीधा प्रभाव लोगों की उत्पादकता, समय की बचत और प्रदूषण नियंत्रण पर भी पड़ता है।

Advertisement
Show comments