गरीबों के प्लॉट आवंटन में लंबित मामलों पर कार्रवाई की मांग
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री को शिवालिक मंच ने सौंपा ज्ञापन
चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपते शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विपुल गोयल। -हप्र
Advertisement
शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय बंसल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपकर गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट आवंटित करने की मांग की। साथ ही पिंजौर स्थित आदर्श प्रदर्शन आवासीय योजना के तहत बने 24 मकानों को पात्र लाभार्थियों को शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
बंसल ने बताया कि मंत्री विपुल गोयल ने ज्ञापन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कमिश्नर पंचकूला को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल में संजय बंसल, राजेश गुप्ता, गुरुप्यारा डोड, सदरु खान और सागर शर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
Advertisement
उन्होंने बताया कि मंच ने 22 अप्रैल 2024 को महानिदेशक शहरी विकास प्राधिकरण हरियाणा के समक्ष भी यही मुद्दे रखे थे, लेकिन जून 2024 तक समाधान का आश्वासन मिलने के बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई। बंसल के अनुसार 2009 की महात्मा गांधी आवास योजना के तहत प्रदेश के कई स्थानों पर बीपीएल और अनुसूचित जाति परिवारों को प्लॉट दिए जा चुके हैं, जबकि पिंजौर और कालका क्षेत्र के 27 गांव आज भी वंचित हैं। वर्ष 2010 में इन पंचायतों के नगर निगम में शामिल होने के बाद से पात्र लोगों को प्लॉट आवंटन नहीं किया गया।
Advertisement
