मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

हरमिलाप नगर फेज़ 1 और 2 के निवासियों ने कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात कर नगर परिषद ज़ीरकपुर क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति, कबाड़ की अवैध दुकानों और व्यावसायिक व आवासीय भवनों के अनियंत्रित निर्माण के समाधान की मांग की।...
हरमिलाप नगर के निवासी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को समस्याएं बताते हुए। -हप्र
Advertisement

हरमिलाप नगर फेज़ 1 और 2 के निवासियों ने कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात कर नगर परिषद ज़ीरकपुर क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति, कबाड़ की अवैध दुकानों और व्यावसायिक व आवासीय भवनों के अनियंत्रित निर्माण के समाधान की मांग की।

हरमिलाप प्रोग्रेस सोसायटी ग्रुप के अध्यक्ष बाल कृष्ण सिंह, राजेश जिंदल, नवदीप कुमार, संजय गुप्ता, विक्की सिंह, घनशाम, जॉली, रामजी लाल ने बताया कि हरमिलाप नगर में सड़कों की खस्ताहालत लंबे समय से निवासियों के लिए समस्या बनी हुई है। गड्ढे न केवल असुविधा का कारण बनते हैं, बल्कि मानसून के मौसम में निवासियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। निवासियों ने नगर परिषद से तत्काल सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सड़कों की मरम्मत करने का आग्रह किया है। लोगों ने यहां कबाड़ की अवैध दुकानों के कारण पेश आ रही दिक्कतों का हल करने की भी मांग की। उन्होंने क्षेत्र में बिना उचित मंजूरी के लगातार हो रहे व्यावसायिक और आवासीय भवनों के निर्माण पर भी चिंता व्यक्त की। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जगजीत सिंह जज ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।

Advertisement

Advertisement