उपायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल, मंडी की समस्याएं उठाईं
ग्रेन मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन (जीएमडब्ल्यूए) के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत कुमार यादव से आज मुलाकात की और शहर में ऑटो-म्यूटेशन सिस्टम के सफल कार्यान्वयन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने इस डिजिटल पहल को पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
मुलाकात के दौरान, डीसी निशांत यादव ने सराहना के लिए धन्यवाद दिया और नागरिक-केंद्रित सुधार लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने अनाज मंडी की मौजूदा चुनौतियों पर गहरी चिंता जताई और इसके आधुनिकीकरण और बेहतर संचालन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक में मार्केट प्रधान मोहित सूद, महासचिव राहुल गोयल और महासचिव आशीष पाहवा मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने इस्टेट ऑफिस से संबंधित समस्याओं को उजागर किया और उन्हें जल्द से जल्द हल करने के लिए अनुरोध किया। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और मंडी के बुनियादी ढांचे के विकास को तेज किया जाएगा।