चीफ इंजीनियर से मिला प्रतिनिधिमंडल, मांगें रखी
मनीमाजरा (चंडीगढ़),16 मई (हप्र)
फेडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाइज एंड वर्कर्ज चंडीगढ़ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को यूटी के चीफ इंजीनियर सीबी ओझा को मिला। मीटिंग में मुख्य अभियन्ता के साथ बिजली विभाग के एसई अनिल धमीजा, इलेक्ट्रिकल के एसई पवन शर्मा, पब्लिक हैल्थ के एसई राजेश बंसल, कन्स्ट्रक्शन की एसई जिगना व अन्य अधिकारी और कार्यालय अधीक्षक भी शामिल थे। फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में महासचिव गोपाल दत्त जोशी, वरिष्ठ उपप्रधान राजेन्द्र कटोच, उपप्रधान हरकेश चन्द, एम सुब्रहमण्यम, सुखविन्दर सिंह सिद्धू, हरपाल सिंह, हरजिन्दर सिंह व गगनदीप शामिल थे। मीटिंग में 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू कर सभी कर्मचारियों को एरियर का शीघ्र भुगतान करने, बोनस का भुगतान करने तथा मोडिफाईड एसीपी स्कीम लागू करने, चंडीगढ़ प्रशासन से निजी कम्पनी में भेजे कर्मचारियों सहित सभी विभागों में प्रमोशन की पोस्टें भरने, भर्ती नियमों में संशोधन करने, बिजली विभाग से निजी कम्पनी में भेजे कर्मचारियों को अन्य विभागों में समाहित करने और कर्मचारियों पर दर्ज केस रद्द कराने की मांग की।