2015 बैच के शिक्षकों के नियमितीकरण में देरी, ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने जताई चिंता, कल मस्जिद ग्राउंड में बैठेंगे भूख हड़ताल पर
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 जुलाई (हप्र) : ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने 2015 में चयनित शिक्षकों की सेवाओं के नियमितीकरण में हो रही देरी पर गहरी चिंता जताते हुए घोषणा की कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पांच विभिन्न संवर्गों के शिक्षक मस्जिद ग्राउंड (चंडीगढ़) में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतीकात्मक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के अध्यक्ष रणबीर झोरड़ ने बताया कि कैट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शिक्षकों के पक्ष में निर्णय सुनाया है, इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने अब तक उन आदेशों को लागू नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत 2023 में नियुक्त शिक्षकों को 1 अप्रैल, 2022 से लागू केंद्रीय वेतनमान के बावजूद अब तक उचित मूल वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2015 बैच के शिक्षकों का तत्काल नियमितीकरण किया जाए।
फोटो-ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष रणबीर झोरड़ मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षकों के मुद्दे उठाते हुए। -हप्र B