मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देहरादून : बालावाला में फ्री हेल्थ कैंप, डॉ. उनियाल ने दिया परामर्श

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू) भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) ने एसएपीटी इंडिया के सहयोग से “मिशन चिरंजीवी भारत” के तहत देहरादून के बालावाला स्थित नव्य भारत चैरिटेबल फिजीयोथेरेपी एवं कलेक्शन...
Advertisement

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू)

भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) ने एसएपीटी इंडिया के सहयोग से “मिशन चिरंजीवी भारत” के तहत देहरादून के बालावाला स्थित नव्य भारत चैरिटेबल फिजीयोथेरेपी एवं कलेक्शन सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।

Advertisement

शिविर में फिजीयोथेरेपी परामर्श और रक्त जांच सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की गईं। पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपिस्ट तथा एनबीएफ व एसएपीटी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने स्वयं नागरिकों को परामर्श दिया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य आमजन को स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक करना है।” इस मौके पर उन्होंने भगवान बद्री-केदार से सभी के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना भी की।

कार्यक्रम में एनबीएफ ट्रस्टी देवानंद डोभाल, खेमराज उनियाल और अजय उनियाल सहित टीम एनबीएफ के सदस्य प्रमिला उनियाल, सताक्षी उनियाल, डॉ. साक्षी नेगी और सौरभ सिरखाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments