दीपक गर्ग ने मंत्री विपुल गोयल से की मुलाकात
शहर में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए युवा समाजसेवी दीपक गर्ग ने शहरी निकाय और राजस्व मंत्री विपुल गोयल से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों में लंबित विकास कार्यों, सडक़ मरम्मत,...
शहर में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए युवा समाजसेवी दीपक गर्ग ने शहरी निकाय और राजस्व मंत्री विपुल गोयल से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों में लंबित विकास कार्यों, सडक़ मरम्मत, पार्कों के निर्माण और अन्य जरूरी सुविधाओं को शीघ्र पूरा कराने की मांग रखी।
मंत्री विपुल गोयल ने समाजसेवी दीपक गर्ग की बात को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि जिन परियोजनाओं का काम अधूरा है, उन्हें जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सुविधा और विकास उनके लिए सर्वोपरि है और हर क्षेत्र में कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर दीपक गर्ग ने मंत्री को शहरवासियों की समस्याओं और सुझावों से अवगत कराते हुए कहा कि जनता की अपेक्षाएं समय पर पूरी हों, तभी प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास मजबूत होगा। मंत्री ने समाजसेवी को भरोसा दिलाया कि आगामी महीनों में विकास कार्यों की निगरानी की जाएगी और कार्यों में किसी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी। दीपक गर्ग ने मंत्री के सहयोग और तत्परता के लिए धन्यवाद प्रकट किया। इस मोके पर योगेंद्र शर्मा, सुरेश अग्रवाल, सुरेंद्र गोयल,परमिन्द्र गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।

