वायुसेना के इतिहास से रूबरू हुए दीप पब्लिक स्कूल के छात्र
एसडी कॉलेज चंडीगढ़ के रोटरेक्ट क्लब ने शनिवार को दीप पब्लिक स्कूल के बच्चों को सेक्टर-18 स्थित एयर फोर्स म्यूजियम का दौरा कराया। म्यूजियम अधिकारियों ने बच्चों को वायुसेना के इतिहास और शौर्य से अवगत कराया। मिग-21 से लेकर राफेल...
Advertisement
एसडी कॉलेज चंडीगढ़ के रोटरेक्ट क्लब ने शनिवार को दीप पब्लिक स्कूल के बच्चों को सेक्टर-18 स्थित एयर फोर्स म्यूजियम का दौरा कराया। म्यूजियम अधिकारियों ने बच्चों को वायुसेना के इतिहास और शौर्य से अवगत कराया। मिग-21 से लेकर राफेल तक आधुनिक विमानों की जानकारी पाकर बच्चे उत्साहित हुए और भविष्य में पायलट बनने का सपना व्यक्त किया।
इस विजिट का आयोजन क्लब की सुनैना नागपाल, एकनूर बैंस, कृतिका, आर्यन और कुषाण ने किया। प्रिंसिपल कुलदीप शुक्ला ने बच्चों को प्रेरित करने के लिए क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया।
Advertisement
Advertisement