अपराध दर में आई गिरावट : शक्तिरानी
कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद से अपराधों पर कड़ी नकेल कसी गई है और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। उनका स्पष्ट लक्ष्य हरियाणा को अपराधमुक्त, भयमुक्त, सुरक्षित राज्य बनाना है। उन्होंने बताया कि सरकार ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की गई है। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि यह सब कदम इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार हर स्तर पर जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर है । विपक्ष भले ही भ्रामक बयानबाज़ी करता रहे लेकिन सच्चाई यही है कि प्रदेश में अपराध दर में लगातार गिरावट आ रही है।